अमेरिका की ओर से दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के साथ ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. ट्रंप ने पहले ही अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया था. अब उन्होंने चीन पर 34 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसके बाद चीनी सामानों पर टैरिफ 54 फीसदी हो गया है. इसके बाद चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का जवाबी शुल्क लगाया. इस बीच ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे चीनी सामानों पर टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा.